Contents

Dooriyan Lyrics – Dino James 

Dooriyan lyrics – Dino James in Hindi sung by Dino James and karpita. the dooriyan song lyrics were written and composed by Dino James.music label sony India.
 
Dooriyan lyrics – Dino James
Dooriyan – Dino James Lyrics in HINDI

Dooriyan lyrics Details

  • Composed, Written & Performed by Dino James
  • Co Singer: Kaprila
  • Special thanks Shadab Rayeen for Mixing & Mastering
  • Assisted by: Abhishek Sortey
  • Music Produced by Yash Tiwari
  • Recording Engineer: – Sanjay
  • Vocals recorded at Rae n Raga Studio

Dooriyan Lyrics in Hindi

[Chorus: Kaprila]

 

धीरे-धीरे से काट रही हैं

मुझे बाँट रही हैं तुझसे ये दूरियाँ

ये बता दे, क्या प्यार नहीं था?

खुद्दार कहीं का, तुझे दिल क्यूँ दिया?

 

[Verse 1: Dino James]

 

आगे का रास्ता ख़राब था, ये लगा था बड़ा board

मैंने बस ये सोचा, “होगा छोटा-मोटा मोड़”

हुआ जब ये हादसा और आया मुझे होश

तब जा के जाना बस यहीं तक थी road

माना, मेरी ग़लती थी, मेरी थी सारी चूक

पर तेरी भी जब होती थी, मुझे देती थी looks

मैंने चाहा जब जाना, मुझे कहा नहीं क्यूँ “रुक”?

कुछ कहना था, पर तूने कर दिया शुश

तू है बनी वजह मेरी सिसकियों की

और मैं हूँ बेटा कारण तेरे हिचकियों की

तूने भी तो पल वो सारे miss किए होंगे

पता नहीं था के खेल ये इतने risky होंगे

तुझे याद भी नहीं आती मेरी, that’s a little rude

तू साथ नहीं है मेरे, मुझे अब भी लगे झूठ

क्यूँ छटती नहीं है साली काली सी घटा?

ना जाने कब निकलेगी धूप

 

[Chorus: Kaprila]

 

धीरे-धीरे से काट रही हैं

मुझे बाँट रही हैं तुझसे ये दूरियाँ

ये बता दे, क्या प्यार नहीं था?

खुद्दार कहीं का, तुझे दिल क्यूँ दिया?

 

[Verse 2: Dino James]

 

It’s funny कैसे change हो रहे हैं आपस में सारे रिश्ते

पहले hug और kiss थे, but now it’s all twisted

हमेशा दिया respect, ना कभी किया misbehave

फ़िर भी तुझसे कह रहा हूँ, “Forgive me all my mistakes”

देख ना तू कैसे हो गया है तेरा deep

 

बस fake झूठ बोलूँ तूने किया मुझे cheat

बाक़ी एक बात तो है कि खो के हो गया हूँ deep

अब wait करूँ तुझ तक पहुँचे मेरे गीत

 

मेरे face पे लिखा है emotionally हूँ weak

मेरा make है कि खो देता हूँ जो होता अज़ीज़

साले waste हो गए हैं सारे dates अब

जैसे मेरे chest पे किसिने आके रख दी हो ईंट

दूर से ही एक-दूजे को हम करते हैं “Hi”

पर अब भी तुझपे मरता हूँ, I don’t know baby why?

अजीब सा लगे when I see you with some guy

कोई आ के दे-दे मुझे कोई उपाय

 

[Chorus: Kaprila]

 

धीरे-धीरे से काट रही हैं

मुझे बाँट रही है तुझसे ये दूरियाँ

ये बता दे, क्या प्यार नहीं था?

खुद्दार कहीं का, तुझे दिल क्यूँ दिया?

 

[Bridge: Dino James]

 

जितना मैं तुझको भूलना चाहूँ

उतना रहे मेरे पास

जाने मैं कब से जूझ रहा हूँ

समझे ना इतनी सी बात

 

[Chorus: Kaprila]

धीरे-धीरे से काट रही हैं

मुझे बाँट रही है तुझसे ये दूरियाँ

ये बता दे, क्या प्यार नहीं था?

खुद्दार कहीं का, तुझे दिल क्यूँ दिया?

Dooriyan Youtube Video

Dear Friends, If you like these new Hindi song lyrics “Jaanein Bachayenge Lyrics“. So please share it. it will provide enthusiasm and courage for us. With the help of which we will continue to bring you lyrics of all-new Haryanvi songs in the same way. Please share it with your loved ones show your love to us.